Categories: मनोरंजन

Border 2 की शूटिंग झाँसी में शुरू – बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा देशभक्ति का जज्बा!

Border 2 की शूटिंग का ऑफिसियल अपडेट आ चूका है। हाल ही में सनी देओल जी ने बॉर्डर 2 शूटिंग की फोटो को शेयर किया। जिससे एक बात तो कन्फर्म होती है की सनी देओल फुल रोल के साथ बॉर्डर 2 में नजर आने वाले है। हाल ही आयी खबरों के मुताबिक बॉर्डर 2 की शूटिंगग झांसी में शुरू हो चुकी है।

Border 2′ की शूटिंग झाँसी में क्यों हो रही है?

आज मैं आपको बॉर्डर 2 मूवी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा आपको पता होगा की सनी देओल की बहुत चर्चित मूवी Border 2 की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है। बात करे मूवी की शूटिंग की तो बॉर्डर 2 मूवी की शूटिंग दिसंबर 2024 में ऑफिसियल तौर पर शुरू कर दी गयी थी।

आप सभी को पता ही होगा की सनी पाजी एक और मूवी आ रही है जाट जो जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। सनी पाजी भी जाट मूवी की शूटिंग में काफी बिजी थे लेकिन जैसे ही सनी पाजी ने जाट मूवी की शूटिंग कम्पलीट करने के बाद बॉर्डर 2 की शूटिंग में लग गए है। और जल्द ही Border 2 मूवी की आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

बॉर्डर मूवी की शूटिंग अभी झांसी में चल रही है जो की मध्य प्रदेश में है। इसके अलावा और भी लोकेशन पर इस मूवी की शूटिंग की जायगी जैसे जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मुंबई में भी इस मूवी की शूटिंग की जायगी। ये तो सभी जानते है की बॉलीवुड और मुंबई दोनों आपस में एक दूसरे जुड़े है इसलिए इस मूवी की कुछ शूटिंग मुंबई में भी देखने को मिलेगी।

क्या ‘Border 2’ में सनी देओल का कैमियो होगा?

यु तो Border 2 की शूटिंग की खबरे बहुत पहले से मार्केट आ रही थी लेकिन ऑफिसियल तौर पर पूरी जानकारी नहीं थी। और खबरों के मुताबिक ये अनुमान लगाया जा रहा था की बॉर्डर 2 मूवी में सनी देओल का केमीओ देखने को मिलेगा। फैंस इस बात से काफी नाराज भी थे। लेकिन अभी हाल ही में सनी देओल जी एक फोटो शेयर किया जिसमे वो वरुण धवन के साथ नजर आ रहे है।

इस फोटो के वायरल होने के बाद एक बात तो कन्फर्म हो गयी है की Border 2 मूवी के अंदर सनी पाजी का केमीओ नहीं बल्कि फुल रोल देखने को मिलने वाला है। सच बात तो ये है की सनी पाजी के बिना बॉर्डर 2 अधूरी मूवी लगती। लेकिन अब लगता है की मूवी में काफी धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलने वाले है।

फिल्म ‘Border 2’ की कहानी क्या होगी?

पहले बात करे बॉर्डर मूवी की कहानी की तो इस मूवी में आपको आपको भारत पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया था जिसमे मेजर चांदपुरी की बारे में दिखाया गया था। लेकिन इस बॉर्डर 2 मूवी में आपको दूसरी कहानी देखने को मिलेगी लेकिन दोनों मूवी में एक बात एक सामान है वो ये की इस मूवी में भी भारत और पकिस्तान के बीच युद्ध को दिखाया जायगा।

Border 2′ की स्टार कास्ट – कौन निभाएगा अहम किरदार?

बात करे Border 2 मूवी के अंदर स्टार कास्ट की तो इस मूवी के अंदर सनी देओल, दलजीत दोसांझ और वरुण धवन और आहान शेट्टी देखने को मिलने वाले है।  और खबरों के मुताबिक कुछ पुराने स्टार कास्ट भी इस मूवी में देखने को मिलेंगे। पुराने सभी स्टार कास्ट के होने की खबर अभी आधिकारिक तौर पर नहीं आयी है जैसे इस मूवी के जुडी कम्पलीट स्टार कास्ट की खबर आती है हम आपको इस पोस्ट के जरिये अपडेट कर देंगे।

इस मूवी में सिर्फ सनी पाजी के होने की खबर से ही फैंस काफी खुश है और मूवी तो सुपर डुपर हिट होने वाली है लेकिन अगर पुराने सभी स्टार कास्ट इस मूवी में वापस आते है तो इस मूवी ब्लॉकबस्टर होने कोई नहीं रोक पाएगा। खबरों के मुताबिक कुछ पुराने स्टार इस मूवी में देखने को मिलेंगे।

Border 2′ की रिलीज डेट

अभी ऑफिसियल तौर पर बॉर्डर 2 की रिलीज़ डेट को जारी नहीं किया गया है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक Border 2 मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायगा। बॉर्डर 2 मूवी  26 जनवरी 2026 यानि गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।

बॉर्डर 2 मूवी मूवी एक बड़ी युद्ध फिल्म बनने वाली है। तो ये थी जानकारी बॉर्डर 2 मूवी की शूटिंग को लेकर आपको ये जानकारी कैसे लगी कमेंट में अपने विचार जरूर रखे। और आपको इस तरह के न्यूज़ आर्टिकल पढ़ना पसंद है तो आप Dainiksitara.com से जुड़े रहे हम आपके ऐसे ही इंट्रेस्टिंग न्यूज़ लेकर आते रहते है।

Share
Brain Sony

Hello, I’m Brain Sony and I am a professional website developer and I have more than 7 years of experience in this field.

Leave a Comment

View Comments

Recent Posts

  • मनोरंजन

जाट मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म कितनी कर पाएगी कमाई?

जाट मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट मूवी को लेकर डेली नए-नए अपडेट्स आते रहते… Read More

20/02/2025
  • एजुकेशन

India Post GDS भर्ती 2025: बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, जल्दी करें आवेदन!

India Post GDS भर्ती 2025: इंडिया पोस्ट ऑफिस ने अपने सभी सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की पदों पर… Read More

20/02/2025